कालाढूंगी। मंगलवार को कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान में मुखबिर की सूचना पर गडप्पू के अंदर जंगल में पडेलिया खत्ते में कुकरेटा नाले पर कच्ची शराब हेतु दबिश दी गई। पुलिस ने बाजपुर के बरैहनी निवासी युवक को 2 ड्रम, एक पतीला, लोहे के पाइप और 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। तकरीबन 1000 लीटर लाहन नष्ट भी किया गया। पकडे गये युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा एक अन्य अभियुक्त निवासी नगला बरैहनी निवासी एक युवक को 43 पाउच कच्ची शराब के गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस टीम एसआई गगनदीप सिंह, प्रकाश सिंह, लखविन्दर सिंह जगबीर सिंह व किशन नाथ आदि मौजूद थे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : दमुवाढूंगा में गर्भवती किराएदार महिला से मकान मालिक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार
उत्तराखंड : टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर हादसा, मुजफ्फरनगर के पर्यटक दंपति की मौत, तीन घायल