बद्दी न्यूज : सरकार के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने बद्दी में निकाली रोष रैली, काले झंडों के साथ प्रदर्शन

बद्दी । प्रदेश में भाजपा की सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं और सरकारपार्टी जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार के…




बद्दी । प्रदेश में भाजपा की सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं और सरकार
पार्टी जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार के 3 साल पूरे होने के चलते बद्दी में काले झंडे लगाकर एक रोष मार्च निकाल रही है। कांग्रेस ने सरकार के 3 साल पूरे होने के चलते इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया गया। आपको बता दें कि यह रोष मार्च कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी की अगुवाई में निकाला गया। रोष मार्च में सरकार के खिलाफ जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। वहीं सरकार द्वारा बनाई गई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जहां किसान आंदोलन का समर्थन किया गया, वहीं ट्रक ऑपरेटर यूनियन का भी समर्थन किया गया और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए दून से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार देश को लूटने में लगी हुई है। केंद्र की गलत नीतियों के चलते आज पूरे देश के किसान दिल्ली में आंदोलन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि कानून पारित किए हैं, उन्हें जल्द वापस लिया जाए।

अगर आप उत्तराखंडी हैं तो आपको भी इस शिक्षक ने पढ़ाया होगा, आज यह पूर्व सैनिक और शिक्षक आपसे गुरूदक्षिणा मांग रहा है

https://youtu.be/lbt5_lo6E8s

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपतियों से मिलीभगत करके हाईकोर्ट से ट्रक यूनियन के खिलाफ एक ऑर्डर जारी करवाया गया है। जिसके चलते यहां के ट्रक ऑपरेटरों को आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया है कि उद्योगों में 70% हिमाचलियों को रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन ट्रक ऑपरेटर यूनियन के साथ भी 70 प्रतिशत रोजगार के चलते उद्योगपतियों से बातचीत की गई थी, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने उद्योगपतियों से मिलीभगत करके हाईकोर्ट से एक फैसला ट्रक ऑपरेटरों के खिलाफ जारी किया है।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जमीनें बिक चुकी है और उनके पास एकमात्र रोजगार ट्रक ऑपरेटर यूनियन है। उनसे अब वह रोजगार भी सरकार व उद्योगपति छीनने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि इसी के चलते केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ काले झंडे उठाकर एवं कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *