HomeUttarakhandNainitalलालकुआं न्यूज : युवक कांग्रेस ने गौला खनन गेटों पर अवैध शराब...

लालकुआं न्यूज : युवक कांग्रेस ने गौला खनन गेटों पर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ खोला मोर्चा, नारेबाजी के बाद भेजा डीएम को ज्ञापन

लालकुआं। गौला खनन निकासी गेटों में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने कि मांग लेकर कांग्रेस के युवा विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू व युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के बाद जिला अधिकारी के नाम तहसील पहुंचकर रजिस्टार कानूनगो मोहित बोरा को ज्ञापन सौंपा और मांग करते हुए कहा कि खनन निकासी गेटों मे अबैध कच्ची शराब के कारोबार को बढावा दे रहे लोगों को जेल नहीं भेजा गया तो क्षेत्र उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

यहां लालकुआं डिवीजन के गोला निकासी खनन गेटो में बिक रही अवैध कच्ची शराब को लेकर आज तहसील पहुंचे कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू के नेतृत्व में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये जिला अधिकारी ने नाम रजिस्टर कानूनगो मोहित बोरा को ज्ञापन सौंपा।

दिए गए ज्ञापन में कहा कि लालकुआं, बिन्दुखत्ता, हल्दूचोड़, देवरामपुर, मोटाहल्दू आदि क्षेत्रों के खनन निकासी गेटों में पिछले कुछ माह से अवैध कच्ची शराब की बिक्री धड़ल्ले के साथ हो रही है तथा बढ़ते कच्ची शराब के प्रकोप के चलते युवा पीढ़ी की जिन्दगी पर खतरा मंडराने लगा है। शराब की चपेट में आकर कई घर बर्बाद हो चुके है तथा युवा नशे के लती होते जा रहे है। उन्होंने क्षेत्र में कच्ची शराब समेत अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने ठोस कार्यवाही नही की तो क्षेत्रवासी वृहद आन्दोलन करेगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कालौनी, वरिष्ठ नेता किरन डालाकोटी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, हेमवती नंदन दुर्गापाल जिला महामंत्री भुवन पांडे, सूरज राय, मोहन कुडाई, राजा धामी, महिला नेत्री बिना जोशी, विमला जोशी, हर्ष बिष्ट गोविंद दानू, हेम बेलवाल, युवा नेता सागर कुमार, पवन बिष्ट, चंदन बोरा, कैलाश दूम्का व नवीन जोशी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments