रामनगर। अनुबंध के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रस्तावित 28 दिसंबर के धरने को सफल बनाने के लिए सामाजिक राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा जो आज भी जरा रहा।
संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 28 दिसंबर को प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने आज सरकारी अस्पताल रामनगर, पीरुमदारा, हल्दुआ, वीरपुर लच्छी ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पर्चा वितरण किया तथा लोगों से 28 दिसम्बर के धरने में भागीदारी करने का निवेदन किया। जनसंपर्क करने वालो में देव भूमि विकास मंच के मनमोहन अग्रवाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के लालमणी व रवि आदि थे।
रामनगर : 28 दिसंबर के धरने को सफल बनाने का अभियान तेज
रामनगर। अनुबंध के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रस्तावित 28 दिसंबर के धरने को सफल बनाने के लिए सामाजिक राजनीतिक…