हल्द्वानी न्यूज : ठेकेदार से हुआ विवाद तो एक व्यक्ति ने कर दी हिम्मतपुर तल्ला में निर्माणाधीन सिंचाई गूल की शिकायत, सीएम के जन संपर्क अधिकारी ने किया मौका मुआयना

हल्द्वानी। हिम्मतपुर तल्ला में निर्माणाधीन सिंचाई गूल की गुणवत्ता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारीविजय बिष्ट ने गूल का स्थलीय…




हल्द्वानी। हिम्मतपुर तल्ला में निर्माणाधीन सिंचाई गूल की गुणवत्ता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारीविजय बिष्ट ने गूल का स्थलीय निरीक्षण किया।
गौरतबल है कि हिम्मपुर तल्ला में सिंचाई विभाग द्वारा 400 मीटर सिंचाई गूल का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में क्षेत्रवासी द्वारा बिष्ट को शिकायत की गई थी। बिष्ट द्वारा गुरूवार को निर्माणधीन गूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया व स्थल पर मौजूद अवर अभियंता सिंचाई सुभाष चन्द्र जोशी से गूल सम्बन्धित जानकारियां ली।

अवर अभिंयता ने बताया कि ठेकेदार व व शिकायतकर्ता का आपसी विवाद होने के कारण सिंचाई गूल निर्माण की गुणवत्ता की शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि गूल निर्माण में मानकों का अनुपालन करते हुए गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा गूल निर्माण में निकले मिट्टी व मलुबे को सड़क पर फैलने से यातायात बाधित होने की शिकायत की गई थी। अब गूल निर्माण करते हुए मिट्टी व मलुवे को तुरन्त हटाकर यातायात सुचारू किया जा रहा है।

निरीक्षण दौरान बिष्ट ने निर्माणधीन गूल की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए अवर अभिंयता को निर्माण सामग्री की समय-समय पर जांच व गूल निर्माण गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश मौके पर दिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *