नालागढ़। हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ द्वारा नालागढ़ में एक राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अजमेर सिंह की ने की, बैठक में जहां परिवहन के कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं परिवहन के कर्मचारियों को समय पर सैलरी ना मिलना मेडिकल भत्ते पेंशन समय पर नहीं मिलना एवं अन्य परेशानियों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट भी किया गया।
हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि सीएम जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री से मिलकर कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत की जाएगी अगर सरकार द्वारा फिर भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी परिवहन विभाग एवं हिमाचल सरकार की होगी।