नालागढ़। पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम मंझोंली के लखनपुर झिडा से माजरी, क्कोट परखाली, शिश्मा टी प्वाइंट तक 75 लाख रुपए की राशि से बनने वाली सड़क निर्माण के लिए आज शिलान्यास किया। उन्होंने बताया अभी साढ़े 16 लाख रुपए की लागत से सड़क की कटिंग और जीएसबी एवं पुलियांे काटेंडर लगाया गया है और उसके बाद और टेंडर प्रक्रिया करके आगे के कार्य को करवाया जाएगा। इस रोड को बनाने से सैनी माजरा से सिश्मा टी प्वाइंट तक लगभग 38 किलोमीटर की सड़क बनेगी। इसके बनने से यहां की जनता को चंडीगढ़ जाने के लिए सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ 62 लाख रु की लगते ढेरांे वाल से बैरमपुर, घिर,तेलिवाल, बरोटीवाला , टोहरा वाला ,गरजे पर,चंद पुर से बेसन से मानपुरा के लिए सरसा नदी के पुल के पास मिलेगी। इसके लिए धन उपलब्ध करवा दिया गया है। उसके कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि रोड के कार्य को जल्दी पूरा किया जा सके। किला प्लासी के लिए भी बड़े पुल का निर्माण करवाया जाएगा। पहले भी सैनी माजरा से लखनपुर तक रोड को पक्का करवाया गया था। अब आगे के बचे हुए कार्य के लिए राशि स्वीकृत करवा कर इसके कार्य को शुरू कर दिया गया है। इसे जल्दी से जल्दी बना कर तयार कर दिया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई मुश्किल ना हो।
उन्होंने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी डिमांड थी कि इस कार्य को करवाया जाए उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं
और उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया
और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इन कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवा कर इनके कार्यों को शुरू करवा दिया गया है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके।
इस मौके पर हरबंस पटियाल ,उप प्रधान मझौली राजेंद्र कुमार राजी, वार्ड पंच नन्द लाल गुरनाम सिंह , राज कुमार जघीर सिंह , जय पाल , जसपाल सिंह, अमरीक सिंह, लाडी ,हरबंस सिंह, अमरचंद , अमरीक, काला राम, परमजीत कौर , मनजीत कौर, सुरेन्द्र कौर, शेलो देवी, व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।