रुदौली (अयोध्या)। गौरियामऊ गांव के युवक बजरंगबली की गुजरात के सूरत में संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। बड़ी मशक्कत के बाद कामगार युवक का शव पैतृक गांव पहुंचा। अपने परिवार के भरण-पोषण व अन्य जरूरतों के निर्वहन के लिए युवक सूरत शहर में रह कर कमाता था। लॉकडाउन के दौरान वह सूरत में ही फंस गया। 7 मई को उसकी अचानक तबियत खराब हुई। युवक के साथी उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। सूरत प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। उसका विसरा जांच के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को एंबुलेंस से पैतृक गांव भेजा गया। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। विधायक रामचंद्र यादव व एसडीएम विपिन सिंह मृतक के घर पहुंचे। परिवारजनों को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। विधायक ने अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दी और एसडीएम को अहेतुक सरकारी मदद करने का निर्देश दिया।