हल्दूचौड़ के आधा दर्जन गांवों पर हाथियों का खौफ तारी, कई एकड़ फसल की बर्बाद, सुरक्षा व मुआवजे की मांग
हल्द्वानी। यहां के निकटवर्ती हल्दूचौड़़ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का खौफ तारी है। हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद कर दी है। किसानों में जानमाल का खतरा बना हुआ है सो अलग।किसानों ने वन विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुरक्षा व ब बर्बाद फसल के मुआवजे कि मांग है।

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से हल्दूचौड़़ के आधा दर्जन गावों में जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचा रखा है। जिसे यहां निवास कर रहे लोग डरे सहमें हुएं हाथियों का अंतक इतना बड़ा गया है कि शाम ढलते ही हाथी गावों में घुसकर उत्पात मचाते हैं। जंगली हाथियों ने कई जगह दीवारों को तोड़कर क्षति पहुंचाई है वही हाथियों के खौफ से गांव वासी जगराता कर रहे हैं हाथियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इधर ग्राम प्रधान संगठन कि ब्लॉक अध्यक्ष रूकमणी नेगी ने वन विभाग एवं सरकार से मांग की है कि हाथियों के आवागमन आबादी क्षेत्रों में ना हो इसके लिए कड़े प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने कहां कि हाथियों की वजह से ग्रामीणों को खेती करना मुश्किल हो गया है तथा जान माल का भी खतरा बना हुआ है तथा लोग पलायन के लिए मजबूर है।ं उन्होंने मांग की है कि हाथियों के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण एवं इंडियन तेल डिपो को भी हटाया जाए जिससे हाथियों को उनके जाने का रास्ता मिल सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में सोलर फेंसिंग तार लगाने की भी मांग की है जिससे लोगों को हाथियों का तांडव से निजात मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि शाम ढलते ही अपने घरों के अंदर रहें तथा शाम को बाहर ना निकले और सुबह पूरी तरह उजाला होने के बाद ही मॉर्निंग वॉक पर निकले क्योंकि शाम ढलते ही आबादी क्षेत्र में हाथी की आवाजाही शुरू हो जाती है जिससे जान माल का खतरा बना रहता है।