रुद्रपुर। लॉकडाउन के दौरान लापरवाही विशाल मेगा मार्ट को भारी पड़ती दिख रही है। रुद्रपुर कोतवाली में विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रुद्रपुर में लॉकडाउन के दौरान बीती 3 मई को व्यापारी नेताओं के द्वारा विशाल मेगा मार्ट मैनेजमेंट पर यह आरोप लगाया गया था कि वहां पर किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा है, लोग बिना मास्क लगाए वहां पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही व्यापारी नेताओं के द्वारा यह भी आरोप था कि विशाल मेगा मार्ट मैनेजमेंट के द्वारा जरूरी सामान के अलावा अन्य सामान भी ग्राहकों को बेचा जा रहा है। इस शिकायत की जांच एसआई बीसी पांडे को सौंपी गई थी। तफ्तीश के बाद रुद्रपुर कोतवाली में विशाल मेगा मार्ट प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर ब्रेकिंग : लॉकडाउन नियम में लापरवाही बरतने पर विशाल मेगा मार्ट...
रुद्रपुर ब्रेकिंग : लॉकडाउन नियम में लापरवाही बरतने पर विशाल मेगा मार्ट पर मुकदमा
By CNE DESK
0
108
RELATED ARTICLES

