सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सावधान! साईबर अपराधी सक्रिय हैं और नये—नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। साईबर अपराधियों ने इस बीच एक नया तरीका ईजाद किया है। इसकी भनक पुलिस को भी लगी है। इसी कारण जनहित मेंं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आम जनमानस को नये प्रकाश में आए अपराध के इस तरीके के प्रति सचेत किया है। अगर आप किसी अनजान वीडियो काल के झांसे में आए, तो बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं।
यूं तो अलग—अलग तरह से साईबर अपराध होते रहे हैं, मगर इनदिनों एक साईबर अपराधियों ने साईबर अपराध का नया तरीका निकाल लिया है। इसमें खासकर युवा वर्ग को निशाने पर लिया जा रहा है। अपराध के इस नये तरीके के प्रकाश में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने आम जनमानस से सावधान रहने की अपील की है, ताकि कोई अपराध का शिकार नहीं होने पाए। उन्होंने अपराध के इस तरीके को बेहतर तरीके से समझाया है।
ये है साईबर अपराधी का नया तरीका:— नये तरीके में साईबर अपराधी द्वारा किसी महिला का फर्जी व्हट्सप और फेसबुक एकाउंट बनाया जा रहा है। उसकी प्रोफाईल में अज्ञात महिला का चित्र लगा दिया जा रहा है। इसके बाद सोशल साईट का पर्यवेक्षण करके युवा वर्ग के लोगों को चिह्नित किया जा रहा और चिह्नित लोगों को उनके ह्वटसप या फेसबुक या अन्य सोशल साईट के माध्यम से अनजान नम्बर या अकाउंट से चैटिंग का आमंत्रण दिया जा रहा है। युवा बिना सोचे समझे ही उस आमंत्रण को स्वीकार कर लेते हैं। आमंत्रण मिलते ही अपराधी महिला बनकर युवा वर्ग से संबंधित व उनके पसंदीदा रोचक, आकर्षक व मनभावन चैटिंग करके पूरी तरह उसे अपने विश्वास में लेता है और इसके बाद अपराधी महिला बनकर या अपनी सह अपराधी महिला से वीडियो कालिंग करके सचित्र आन्तरिक बातों में उलझा रहे हैं। इसी दौरान अपराधी द्वारा अन्तरंग विडियो रिकार्ड स्क्रीन रिकार्डर से लाइव वीडियो बना ली जा रही है। भनक तब लगती है जब अन्तरंग वीडियो बन चुकी होती है।
फिर ब्लैकमेलिंग से ऐसे होती है लूट: वीडियो बन जाने के बाद अपराधी उस आपत्तिजनक वीडियो को सोशल साईट में अपलोड करने की धमकी देता है। साथ में ब्लैकमेल करते हुए एक एकाउंट नंबर देता है और इस एकांउट नंबर में धनराशि जमा करने की शर्त पर अपलोड नहीं करने की बात करता है। ऐसे में लोकलाज के व बदनामी के डर से पीड़ित व्यक्ति चुपचाप अपरधी के एकाउंट में धनराशि डाल दे रहा है। इसके बाद भी अपराधी समय—समय पर उसे ब्लैकमेल करता रहता है और धन की मांग करता रहता है।
अपराध के शिकार होने से ऐसे बचें:
1— अनजान नम्बर वाले वीडियो या ऑडियो काॅल्स को बिना पुष्टि के रिसीव ना करें।
2— बार-बार आमंत्रण होने पर उस नम्बर को ब्लॉक कर दें।
3— अगर कोई इस अपराध का शिकार होकर पीड़ित हो चुका है, तो तत्काल साईबर सैल और निकटतम पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायें। शिकायत दर्ज कराने में किसी तरह की शर्म, भय या शंकोच ना करें अन्यथा आप की परेशानी लंबे समय तक बनी रह सकती है।
4— साईबर सैल अल्मोड़ा के इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत—
9411137157, 05962-230009
सावधान! साईबर अपराधियों ने किया नया तरीका ईजाद; अनजान वीडियो काल बन सकता है ब्लैकमेलिंग का ग्रहण और बार—बार होंगे ठगी के शिकार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सचेत, पढ़िये पूरी खबर…
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासावधान! साईबर अपराधी सक्रिय हैं और नये—नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। साईबर अपराधियों ने इस बीच एक नया तरीका ईजाद किया है।…