सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में आयोजित रामलीला का परंपरागत तरीके से तिलपात्र, यज्ञ-हवन एवं भंडारे के साथ ही समापन किया गया। दस दिनी रामलीला के बाद भुवनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुए तिलपात्र की रस्म में रामलीला के सभी कलाकार तथा कार्यकर्ताओं की मौजूद रहे।
रामलीला कमेटी के संस्थापक संयोजक एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि रामलीला महोत्सव में तिलपात्र एवं यज्ञ हवन रामलीला के पश्चात होने वाली एक अनिवार्य प्रक्रिया है। इस वर्ष यह रामलीा वर्चुअल रुप से आयोजित हुई। आनलाइन मिले संदेशों से अनुमान है कि इस बार घर बैठे देश—विदेश के करीब 30 लाख से अधिक दर्शकों ने रामलीला का लुत्फ उठाया। तिलपात्र की रश्म के बाद सुंदरकांड और भजन—कीर्तन के कार्यक्रम हुए और अंत में भंडारा आयोहित हुआ। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, उपाध्यक्ष डा. करन कर्नाटक, महासचिव हेमचंद जोशी, सांस्कृतिक संयोजक राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ लोक कलाकार अमरनाथ नेगी, दीपक
मेहता, अमर सिंह बोरा, विपिन जोशी, जितेन्द्र काण्डपाल, दीप नारायण बिष्ट, गौरव कान्डपाल, डॉ. विद्या कर्नाटक, सीमा कर्नाटक, लवी जोशी, पूजा बगडवाल, सुनीता बगडवाल, प्रकाश मेहता आदि समेत अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कलाकार मौजूद रहे।