ब्रेकिंग सितारगंज : पिता के कहने पर किशोर बेचता था स्मैक, पुलिस ने 25 ग्राम के साथ किया गिरफ्तार

नारायण सिंह रावत सितारगंज। नानकमत्ता पुलिस ने स्मैक के साथ एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 25.12 ग्राम स्मैक बरामद की गई।…


नारायण सिंह रावत

सितारगंज। नानकमत्ता पुलिस ने स्मैक के साथ एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 25.12 ग्राम स्मैक बरामद की गई। नानकमत्ता पुलिस आज (शनिवार) को सिसइखेड़ा के चीकाघाट पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक संख्या यूके06 एवाई-5633 से आये एक किशोर को पुलिस ने रोका। संदिग्ध लगने पर उसकी चेकिंग की गई तो जेब से 25.12 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किच्छा थाना क्षेत्र के दरऊ निवासी अल्तमस पुत्र फरमूद से खरीद कर 50 हजार रुपये में लाया था। किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसका पिता सतपाल सिंह भी रिंकू और विपिन से स्मैक की पुड़िया बनाकर 500 रुपये में पहसैनी और आसपास के गांवों में बेचता थे। पिता भी स्मैक बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में थानाध्यक्ष नानकमत्ता कमलेश भट्ट, एसआई नवीन बुधानी, दीपक कौशिक, नवनीत कुमार, मोहित वर्मा, हेमचंद फुलारा व नेहा ध्यानी शामिल थे।

सितारगंज : खुलते ही विवादों में घिरा नानक हॉस्पिटल, मरीज से पैसे को लेकर अभद्रता करने का आरोप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *