सोमेश्वर, देखें तबाही का वीडियो और चित्र : भारी बारिश से उफान में आया गधेरा, खेतों में तैयार फसलों को भारी नुकसान, गौशाला बही

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। यहां जनपद की तहसील सोमेश्वर के ग्राम धौलरा में हुई तेज बारिश का कहर किसानों के खेतों पर तैयार फसलों पर टूटा है। वहीं…


सोमेश्वर/अल्मोड़ा। यहां जनपद की तहसील सोमेश्वर के ग्राम धौलरा में हुई तेज बारिश का कहर किसानों के खेतों पर तैयार फसलों पर टूटा है। वहीं पालतू मवेशियों के बहने के भी समाचार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को आई तेज बारिश के बाद स्थानीय गधेरा उफान में आ गया। भारी बारिश से गेहूं, जौ, आलू की फसल और धान की नर्सरी बही है। पूर्व ग्राम प्रधान बी चंद्रा आर्या के ​खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। उनकी गैशाला बह गई है, जिसमें एक बछिया भी गायब दिख रही है। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इधर पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट कृष्ण सिंह बिष्ट ने नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *