सुनो कहानी, इस बार सुनिए देहरादून के जितेंद्र शर्मा की कहानी खुशियों की गंध

हल्द्वानी। साहित्य के संवर्धन और संरक्षण के लिए शुरू की गई हमारी श्रंखला सुनो कहानी में इस बार सुनिए देहरादून के कथाकार जितेंद्र शर्मा की…

हल्द्वानी। साहित्य के संवर्धन और संरक्षण के लिए शुरू की गई हमारी श्रंखला सुनो कहानी में इस बार सुनिए देहरादून के कथाकार जितेंद्र शर्मा की कहानी खुशियों की गंध।
खुशियों की गंध एक ऐसी महिला की कहानी है जो आर्थिक विपन्नता के बीच जीवन का सबसे बड़ा दुख हंसते हंसते झेल रही थी। यानी मां न बन पाने की टीस। पार्वती इस कहानी का मुख्य किरदार है। भारतीयता से लबालब लेकिन मालिकिन के कहने पर शराब की एक दो चुस्कियां और सिगरेट के कुछ कश खींचने वाली पार्वती। क्या हुआ कि पार्वती की झोली खुशियों से भर ग ई। उसका हमेशा हुक्का गुड़गुड़ाने वाला पति पिता बन गया। फिर आगे क्या हुआ जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सुनें कहानी खुशियों की गंध


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *