CrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं : चोरगलिया पुलिस ने नष्ट की कच्ची शराब की भट्टियांं
लालकुआं। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हंसपुर खत्ता रेंज के जंगल से अवैध शराब की भट्टियों को तोड़कर करीब 6000 लीटर लाहुन नष्ट किया गया और करीब 80 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद हुई। मौके से शराब की भट्टी के उपकरण, एक मोटरसाइकिल पर शराब बरामद हुई, आरोपी जंगलों में भट्टी छोड़कर भागने में सफल रहें जिनके विरुद्ध चोरगलिया थाने में आबकारी अधिनियम के के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा चलाए इस अभियान में संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया, उ नि वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल नरेशनाथ, कांस्टेबल भारत भूषण, कांस्टेबल वेरण मेहता, कांस्टेबल दिनेश तिवारी थे।