NainitalUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : एक अनार और हजार बीमार, बंद करनी पड़ी शराब की दुकान, सपा नेता शोएब ने दागे प्रशासन पर सवाल

हल्द्वानी। लॉकडाउन 3.0 के वहले ही शराब की शहर में एक मात्र खुली शराब की दुकान पर लोगों को लगातार बढ़ता जमावड़ा देख आखिर पुलिस और प्रशासन के हाथ पांचव भी फूल गए। अभी तक किसी भी स्थिति को नियंत्रित करता दिख रहा पुलिस प्रशासन आखिर में दुकान बंद करने का फरमान सुनाने का मजबूर हो गया। सपा नेता शोएब अहमद ने इस मामले को लेकर प्रशासन की खिंचाई भी की है।

उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी करके प्रशासन से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा में सौ-डेढ़ सौ लोगों के गलिया में आने के बाद प्रशासन ने वहां कर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन आज जो बाजार में हुआ उसे देखकर प्रशासन आखिर चुप क्यों है।
दरअसल आज सरस मार्केट के पास वाली एक मात्र शराब की दुकान खोली गई थी, शराब की इस दुकान के खुलने से पहले ही शरा​ब खरीदने वालों की भीड़ दुकान के बाहर जुटने लगी थी।

दिन चढ़ता गया, दुकान खुली और भीड़ बढ़ती गई। हालत यह हो गई कि देखते ही देखते हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने लाइन बनाने की कोशिश की जो मामला तिकोनिया तक खिंच गया। फिर क्या था दोपहर तक तो पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाले रखा लेकिन उसके बाद पुलिस के पास भी दुकान को बंद किए जाने के अलावा कोई चारा नहीं था। अंत: दुकान को बंद करने के आदेश दे दिए गए।

लेटस्ट ख़बरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में हों शामिल —

https://chat.whatsapp.com/F0j3WLuZ4Xl9NTIgXYlfW9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती