कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना ने आज बढ़ाई चिंता, खतरा अभी टला नहीं, आज मिले 549 नए रोगी, 15 ने तोड़ा दम, जानें अपने जिलों का हाल

देहरादून। उत्तराखंड में आज कई दिनो बाद कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 500 के आंकड़े को पार करके 549 तक जा पहुंचा। आज प्रदेश के अलग—…

देहरादून। उत्तराखंड में आज कई दिनो बाद कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 500 के आंकड़े को पार करके 549 तक जा पहुंचा। आज प्रदेश के अलग— अलग चिकित्सालयों में 15कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। आज 424 कोरोना पाजिटिव मरीजों को सफल उपचार के बाद घर भेजा गया। अब प्रदेश में 5692 लोग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।


अज सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में सामने आए यहां 183 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बा नंबर आया नैनीताल का जहां 86 नए मरीज सामने आए। चमोली जिले में आज 73 नए मरीज सामने आए। पौड़ी में 41, हरिद्वार में 28, रुद्रप्रयाग में 26, अल्मोड़ा और चंपावत में आज 22—22, टिहरी में 20, यूएस नगर और उत्तरकाशी में 14—14 और बागेश्वर में कोरोना के नौ नए मामले मिले।


इसके अलावा आज प्रदेश में मरने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 रहा। आज एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज में दो, महंत इंद्रेश हास्पिटल में 5,कैलाश हास्पिटल में 4 और मेडिसिटी रुद्रपुर में दो मरीजों ने दम तोड़ा।

ऋषिकेश न्यूज : विश्व खाद्य दिवस पर एक्सपर्टस ने मरीजों को दी संतुलित और पौष्टिक भोजन की जानकारी, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *