हल्द्वानी। मन्डी समिति की बाईपास रोड पर गोल्डन दीवार को हटाने में हुए कथित घोटाले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हु मन्डी परिषद का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि गोल्डन दीवार तोड़ने के नाम पर मोटी वसूली की गई हैं। पूर्व मन्डी समिति के अध्यक्ष सुमित ह्रदेश के कार्यकाल में भी दीवार गिराने के लिये बहुत दवाब बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कभी कोई गड़बड़ी नहीं होने दी। जबकि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का नारा देकर भ्र्ष्टाचार को लगातार बढ़ावा दे रही है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव मयंक भट्ट व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि गोल्डन दीवार को गिराने का निर्णय भाजपा के घोटालों का प्रतीक हैं। इस मौके पर सतनाम सिंह, सन्दीप भैसोड़ा, उमेश बिनवाल, दीपा खत्री, इकबाल अन्सारी, किरन माहेश्वरी, चंपा सक्सेना, पंकज कश्यप, मिन्टू बब्बर, हिमांशु व दिवाकर आदि उपस्थित थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : आग से झुलसी महिला, हालत गंभीर देख सीएचसी बैजनाथ से किया रेफर