अल्मोड़ा न्यूज: प्रशिक्षण वर्ग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—पिल्खवाल, रानीखेत विधानसभा पालक ने मंडलों में किया प्रवास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भाजपा के रानीखेत विधानसभा पालक, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य गोविंद सिंह पिल्खवाल ने रानीखेत विधानसभा में प्रस्तावित दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षणों को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना निर्धारित कर ली है। इसके लिए उन्होंने रानीखेत विस क्षेत्र के तीनों मंडलों में प्रवास कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मंथन किया और वर्गों को सफल बनाने की योजना बनाते हुए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे।
प्रवास के दौरान श्री पिल्खवाल ने कहा कि आगामी 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के मध्य तीनों मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग होंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण वर्गों को गंभीरता से लिया जाना है और मंडलों की शत—प्रतिशत भागीदारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्गों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी और इनमें सभी कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। बैठकों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश, आनंद बुधानी, राजेंद्र जायसवाल, त्रिलोक भंडारी, तारा दत्त शर्मा, दीप भगत, नरेंद्र बिष्ट, ध्यान सिंह नेगी, धन सिंह रावत, प्रकाश बोरा, अजय पांडेय, मदन मेहरा, विनोद भार्गव, रेखा पांडे, रेखा आर्या, आशु भगत, प्रमोद रावत, देव गिरी, जीवंती देवी, हंसी देवी, आनंद सिंह, ख्याली राम चौधरी, संजय अग्रवाल आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।