AccidentBreaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
मोटाहल्दू ब्रेकिंग : हल्दूचौड़ गुमटी के पास बाइक सवार को टक्कर मार कर भागा ट्रक, युवक गम्भीर
मोटाहल्दू। देर रात फर्राटा भर रहे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसा हल्दचौड़ गुमटी के पास हुआ।

घायल युवक को 108 के माध्यम से बेस हॉस्पिटल भेजा गया है। हादसे के बाद हल्दचौड़ पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साये लोगों को शान्त किया। लोग 108 एम्बुलैंस के देरी से पहुंचने से नाराज थे। पुलिस ट्रक चालज का पता लगाने का प्रयास कर रही है। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों मे चोटें आयी है।