Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रामनगरी के चार प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज
पीयूष मिश्रा
अयोध्या । जनपद के गांवो में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर चार और ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए हैं। विकासखंड मसौधा के ग्राम पंचायत फिरोजपुर, कैल व सरियावां के प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज किए गए हैं। रुदौली ब्लाक के मांगी चांदपुर के प्रधान को भी वित्तीय अधिकारों से विरत कर दिया गा है। इन सभी गांवों में प्रधानों के काम काज की जांच के लिए 3 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है। जिला अधिकारी अनुज झा ने यह कार्रवाई की है। तारुन के दादूपुर गांव के प्रधान पर भी आज ही कार्रवाई हुई है।