हल्द्वानी न्यूज : बिजली विभाग के बर्खाश्त संविदा कर्मी को नौकरी पर नहीं लिया तो मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना 20 को
हल्द्वानी। बृजलाल चिकित्सालय व वाक वे के बीच में हाई टेंशन लाइन की टूटी केबल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद बर्खाश्त किए गए संविदा कर्मी चंदन सिंह नगरकोटी की सेवा बहाली के लिए उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने आज कुमाऊं मंडल के विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वितरण से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संगठन की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया था जिसमें बर्खाश्त किए गए संविदा कर्मी की पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए उसे सेवा में बहाल करने की अपील की गई थी, लेकिन अभी तक इस आग्रह पर सरकार व विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तरह से हादसे का शिकार हुए कमल जोशी के परिवार के साथ है। लेकिन संविदाकर्मी का इससे पहले का सेवाकाल पूरी तरह से बेदाग रहा है और उसके परिवार के हालात भी ऐसे हैं कि नौकरी जाने पर वह पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएगा।
संगठन ने सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि चंदन सिंह के बूढ़े माता-पिता व पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर है। ऐसे में उसके बारे में निर्णय लेते समय मानवीय दृष्टि कोण अपनाया जाना चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि उसे सेवा में बहाल नहीं किया गया तो तमाम संविदाकर्मी 20 अक्टूबर को मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना देंगे और आगे के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
बागेश्वर : 16 का लड़का, 15 की लड़की और आठ साल का बेटा, है न अजब प्रेम की गजब कहानी