अल्मोड़ा न्यूज: कुछ ही सालों में खुली सड़क निर्माण गुणवत्ता की पोल, चामी—अड़चाली—बमनस्वाल सड़क का मामला, डीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ातहसील भनोली अंतर्गत चामी—अड़चाली—बमनस्वाल मोटरमार्ग तो बना, मगर इसके निर्माण व डामरीकरण की गुणवत्ता की पोल बहुत कम समय में ही खुलकर सामने…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
तहसील भनोली अंतर्गत चामी—अड़चाली—बमनस्वाल मोटरमार्ग तो बना, मगर इसके निर्माण व डामरीकरण की गुणवत्ता की पोल बहुत कम समय में ही खुलकर सामने आ गई। डामर उखड़ चुका है और कहीं कलमट तो कहीं किनारे की दीवारें टूट चुकी है। ऐसे में सड़क पर सफर खतरनाक बनते जा रहा है।
इसी मामले को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी भनोली से मुलाकात की और उन्हें सड़क के हालात बताये। सड़क की दशा सुधारने की मांग का ज्ञापन उनके माध्यम से जिला अधिकारी को भेजा गया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने बताया कि चामी—अड़चाली—बमनस्वाल मोटरमार्ग का निर्माण वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ और वर्ष 2017 में डामरीकरण का कार्य व दीवार निर्माण का कार्य हुआ। मगर गुणवत्ता की कमी से तीन साल में ही सड़क का डामर पूरा उखड़ चुका है। बरसात में सड़क की कई दीवारें गिर चुकी हैंं। जो जस की तस हालत में पड़ी हैं। कहीं दीवार और कलमत टूट चुके हैं। ऐसे में वाहनों की आवाजाही में खतरा बढ़ गया है। इस मोटरमार्ग से लगभग 10 ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की दशा जल्द नहीं सुधारी गई, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी, प्रकाश पांडे, नवीन जोशी, गणेश राम, सीमा साह, हेमंत साह,कैलाश पांडे ,जगदीश पांडे आदि जन प्रतिनिधि एवं कुन्दन राम आदि शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *