रामनगर। नैनीताल जनपद के रामनगर में दिलो दिमाग को हिला कर रखदेने वाली घटना सामने आई है। यहां ईदगाह रोड पर कुछ लेागों ने कंन्फैक्श्नरी की दुकान से चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ बिजली के खंभे से बांध कर उसकी निर्ममता पूर्वक पिटाई की। बाद में किसी को दिल पसीजा और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और खंभे से बंधे युवक को खुलवाकर अपने साथ कोतवाली ले गई। इस मामले में पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI
रामनगर में ईदगाह रोड पर स्थित आस्थान प्लाजा में सुरेंद्र सिंह रावत की कनफेक्शनरी की दुकान है। सुरेंद्र थोक के व्यापारी हैं। पता चला है कि पिछले दिनों उनकेी दुकान में कुछ सामान चोरी हुआ था। जब उन्होंने पड़ताल की तो पड़ोस की दुकान में लगे कैमरे में एक संदिग्ध दिखाई पड़ा। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी। गुरुवार की दोपहर उनकी दुकान के पास खड़े एक युवक को संदिग्ध जानकर आसपास के दुकानदारों ने दबोच लिया। युवक गूलरघट्टी श्मशान घाट निवासी बताा जा रहा है। कुछ लोगों का कहना था कि युवक हूबहू सीसीटीवी में कैद हुए युवक जैसा ही था। फिर क्या था युवक को पास के बिजली के खंभे से बांध दिया गया। और फिर शुरू हुआ उससे अपराध कबूलवाना का तथाकथित जनतांत्रिक तरीका। बुसे बुरी तरह से पीटा जाने लगा। कई तमाशबीनों के बीच कुछ लोग उसके शरीर पर जहां तहां अपनी ताकत आजमा रहे थे। कुछ लोग इस दुर्लीा पल को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे थे। इसबीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पिट रहे युवक को मुक्त कराकर हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। उसकी पिटाई करने वाले कुछ युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
देर रात तक दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि मारपीट में घायल हुए युवक का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।