रुद्रपुर । इन्दिरा बंगाली कालोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को ट्रक ने कुचल दिया। उनकी पहचान वीरेंद्र राय के रूप में हुई है। गुरुवार शाम को राय साइकिल से दूधियानगर गए हुए थे। देर शाम वह साइकिल से वापस घर की ओर लौट रहे थे। इसी बीच किच्छा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने साइकिल को रौंद दिया। इससे वीरेंद्र राय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। यह देख आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। इसका पता चलते ही मृतक की पत्नी तृष्णा, पुत्र समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। वीरेंद्र राय की लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल कर भागा ट्रक चालक, मौके पर ही मौत
रुद्रपुर । इन्दिरा बंगाली कालोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को ट्रक ने कुचल दिया। उनकी पहचान वीरेंद्र राय के रूप में हुई है। गुरुवार शाम…