AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: कर्नाटक ने गांवों में जाकर कुशलक्षेम पूछी, मास्क बांटे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक एक बार फिर अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर कोरोनाकाल में उनकी कुशलक्षेम और समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही मास्क बांटे।
उन्होंने कुछ सहयोगियों के साथ भैंसियाछाना विकासखंड के कुछ गांवों का दौरा कर ग्रामवासियों की कुशलक्षेम पूछी तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया। साथ ही मास्क बांटे। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा—निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, गिरीश सिंह बिष्ट, संजय बाल्मीकि, गोपाल सिंह, हेम जोशी, रोहित शैली, प्रदीप जनौटी, प्रकाश सिंह मेहता आदि भी शामिल रहे।