नालागढ़। नालागढ़ के कंगनवाल गांव को जोड़ने वाला वैकल्पिक रास्ता बीते दिनों बरसात में हुई तेज बारिश के कारण नदी में बह गया था उसके बाद से ही ग्रामीणों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस बारे में ग्रामीणों ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर राणा से वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की मांग की गई थी इसी के चलते नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कंगनवाल गांव का दौरा किया और इस दौरे के दौरान अपनी निजी कमाई से कंगनवाल व ढांग गांव को जोड़ने वाला चिकनी नदी पर वैकल्पिक रास्ते का निर्माण कार्य जेसीबी मशीनें लगाकर शुरू करवा दिया है।
विधायक लखविंदर सिंह राणा ने इस बारे बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को हर बरसात में चिकनी नदी में ज्यादा पानी आने की वजह से रास्ता पानी में बह जाता था और ग्रामीणों को अपने घरों तक आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया और उन्होनें मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा इस के लिए पाइप लगाकर वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस रास्ते का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा और ग्रामीणों को आ रही परेशानियां से उन्हें निजात मिलेगी।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/
FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb