रामनगर/कालाढुंगी। अगर नेताओं को अपनी जुबान की अहमियत का पता है तो हम मान लेते हैं कि अब राष्ट्रय कबड्डी खिलाड़ी ललिता बधानी के बुरे दिन समाप्त होने जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से उनके बारे में विचार करके उनके सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ न कुछ अवश्य करेंगे।
कोटाबाग पवलगढ़ की रहने वाली एक छात्रा ललिता बधानी ने खेल मैं प्रतिभाग करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए। ललिता ने विद्यालय से खेल की शुरुआत करते हुए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है। ललिता ब्लॉक स्तर,जिला स्तर, राज्य स्तर, और राष्ट्रीय स्तर पर कई बार प्रतिभाग कर चुकी हैं। कक्षा नौ में पढ़ते हुए ललिता ने विद्यालय से ही खेल में प्रतिभाग करना शुरू किया था। उन्होंने कई बार राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया। खेल के साथ साथ उन्होंने पढ़ाई पर भी पूरी मेहनत से की। कक्षा बारहवीं पास करके उन्होंने महाविद्यालय रामनगर से पढ़ाई की। उन्होंने महाविद्यालय से भी प्रतिभाग करते हुए कई पुरस्कारों से सम्मानित हासिल किए और कई बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करे करके उन्होंने अपना, क्षेत्र का, घर वालों का और राज्य का नाम रोशन किया।
ललिता ने कई खेलों खो खो, हैंडबॉल, भाला फेंक, कबड्डी,में प्रतिभाग किया। लेकिन मुख्य रूप से उन्होंने कबड्डी को चुनते हुए राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया। ललिता 5 बार राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। ललिता बधानी के पिताजी का 2015 में देहांत हो गया था। पिताजी के देहांत के बाद ललिता की मां ने ही ललिता की गरीबी में मेहनत करते हुए उसे खेलों में प्रतिभाग करने दिया। वर्तमान में ललिता भधानी रामनगर कॉलेज से एमए की शिक्षा ग्रहण कर रही है। ललिता बधानी खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी होशियार हैं। उन्होंने एनएसएस व एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त कर किया हैं। खेल व पढ़ाई में इतना संघर्ष करने वाली गरीब परिवार की ललिता बधानी ने खेलों के माध्यम से तो क्षेत्र का नाम रोशन किया लेकिन इतना कड़ा संघर्ष और मेहनत करने के बावजूद वह हमेशा सम्मान से वंचित रहीं। ललिता बीपीएड करना चाहती हैं। लेकिन पारिवारिक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह परेशान चल रही है। कई लोगों से उन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक ललिता को किसी के द्वारा मदद नहीं मिल सकी।
अब बीजेपी प्रदेशध्यक्ष और विधायक कालाढूंगी से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय खिलाड़ी लता बधानी से की मुलाकात और आश्वासन दिया कि देहरादून मे जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राष्ट्रीय बालिका खिलाड़ी को नौकरी दिलाने एवं कोर्स करने के लिए हर संभव मदद की कोशिश करेंगे।
अच्छी खबर : तंगहाली से जूझ रही राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी लता बधानी की मदद को आगे आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत
रामनगर/कालाढुंगी। अगर नेताओं को अपनी जुबान की अहमियत का पता है तो हम मान लेते हैं कि अब राष्ट्रय कबड्डी खिलाड़ी ललिता बधानी के बुरे…