NainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज़ : हाथरस पीड़ित को इंसाफ दिलाने की मांग पर सफाई कर्मियों ने किया कार्य बाहिष्कार
कालाढूंगी। हाथरस घटना को लेकर पीड़ित को इंसाफ दिलाने की मांग पर नगर पंचायत कालाढूंगी के सभी सफाई कर्मियों ने एक दिन का कार्य बाहिष्कार किया। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मियों ने कार्य बंद कर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की। बैठक कर जहां उन्होंने इंसाफ देने व एकता जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं सफाई कर्मियों का कहना था संघ के आह्वान पर एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है। अग्रिम रणनीति संघ के दिशा-निर्देश पर तैयार की जाएगी। इस दौरान वाल्मीकि समाज समिति अध्यक्ष जीवन वाल्मीकि, महिपाल, तरुण गौरव, कलावती देवी, कलुवा, रेखा देवी, सचिन कुमार, सुरजा देवी, अनिल कुमार, सुमन देवी व राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।