किच्छा। उधम सिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने समिति पदाधिकारियों को बाल श्रम तथा बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभाकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मेदिनी गुप्ता ने बाल कल्याण समिति के कार्यकलापों व उपलब्धियों के बारे में जिलाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गरीब व अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपए मासिक सहायता देने का प्रावधान बाल कल्याण समिति में है। जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को बाल श्रम रोकने हेतु औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिए व बाल विवाह रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ हिमांशु खुराना आईएएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा आर्य, बाल कल्याण समिति सदस्य अमित श्रीवास्तव व रिजवान अहमद उपस्थित थे।
किच्छा : युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना के दोषियों को फांसी दो : आप कार्यकर्ता