पिथौरागढ़ न्यूज: 35 पेटी अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिले के गंगोलहाट थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने तस्करी हो रही 35 पेटी अवैध शराब बरामद की और मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब पंजाब मार्का की है।
गौरतलब है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पैनी निगाह रखने और सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जनपद में पुलिस पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला के निर्देशन में खासी सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर जनपद के थाना गंगोलीहाट थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पनार चौकी के पास चार लोगों के कब्जे से 35 पेटी पंजाब मार्का की अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब अवैध रूप से अल्टो संख्या यूके 04—टीए—5239 में परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने चारों आरोपी युवकों वेलेलजी लॉज हल्द्वानी निवासी शुभम शर्मा पुत्र शैलेन्द्र शर्मा, रमेश सिंह पुत्र नन्दन सिंह व गौरव शर्मा पुत्र मोहन शर्मा तथा ऊंचापुल हल्द्वानी निवासी प्रतीक चौधरी पुत्र विमल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें माल समेत थाना गंगोलीहाट लाकर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई पनार चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र सिंह, कानिस्टेबल राजेन्द्र चन्द, प्रकाश चन्द्र व विनोद कुमार शामिल थे।