हल्द्वानी न्यूज : सपा ने हाथरस कांड की मृतका को दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। तिकोनिया चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्याकांड मामले में मनीषा वाल्मीकि को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सरकार से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की तथा बढ़ते अपराध पर भाजपा सरकार को दोषी मानते हुए नारेबाजी करते हुए विरोध किया ।
इस दौरान सपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने कहा कि हाथरस में हुए हत्याकांड रेप कांड मैं दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हालात युवती की मौत के बाद पैदा किए गए उससे तो पुलिस और प्रशासन भी दोषी लगता है। योगी राज मे जंगल राज आ गया है और कल रात सारे सबूत मिटा दिए गए, यदि योगी सरकार दोषियों को फांसी की सजा नहीं दे सकती तो अपने पद से इस्तीफा दे।
इस दौरान हरपाल शर्मा, ओम राठौर, बबली वर्मा (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), हरीश कुमार लोधी, बृजेश टम्टा, आशीष सुनार, रोहित लोधी, दीपक कश्यप, अभिषेक सिंह, मोहम्मद दिलशाद अंसारी, आदि मौजूद रहे।