रुद्रपुर ब्रेकिंग : पिता की मदद से पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया कोरोना चिकित्सालय से फरार कैदी गौरव

रुद्रपुर। रुद्रपुर मेडिकल कालेज से भागे सितारगंज जेल के तीन कैदियों में से एक को पुलिस ने रुद्रपुर से पकड़ लिया है। पुलिस का कहना…

रुद्रपुर। रुद्रपुर मेडिकल कालेज से भागे सितारगंज जेल के तीन कैदियों में से एक को पुलिस ने रुद्रपुर से पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि उसके पिता ने इस मामले में पुलिस को बहुत सहयोग किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गौरव नामक इस फरार कैदी को ए कैंपस, दक्षिणी दिलली से गिरफ्तार किया है। पंतनगर एसएचओ की टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

26 सितंबर की तड़के तीन कैदी राजकीय मेडिकल कालेज रुद्रपुर से फरार हो गए थे। इनमें से दो हत्याओं के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे। फरार कैदियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थी। इनमें ही एक फरार कैदी चौपिया भट्टी मझोड़ अल्मोड़ा का रहने वाला है। उसके धर्म सिंह परिवार के साथ रामनगर के पीरूमदारा में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें गौरव के भागने की जानकारी दी तो उन्होंने अपने पुत्र की तलाश में पुलिस का पूरा सहयोग किया।

कोरोना संक्रमित इस फरार कैदी को पुलिस ने एहतियात के साथ दोबारा से गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम में थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी, एसआई विपुल जोशी, अनिल उपाध्याय, कैलाश सिंह देव, सिपाही सुरेंद्र सामंत, दीपक मेहरा, हरि सिंह, किशोर फर्त्याल, एसओजी टीम के प्रभारी कमाल हसन, एसआई अशोक कांडपाल, हवालदार प्रकाश भगत, सिपहाी भूपेंद्र और नासिर आदि शामिल थे।

रुद्रपुर : संदिग्ध हालत में कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *