ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना के नए मरीज आज भी पांच सौ के नीचे, 11 ने दम तोड़ा, जानिए अपने जिले का हाल

देहरादून। आज भी कोरोना का असर पिछले दिनों की अपेक्षा कम रहा। स्वास्थ्य भाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 493 रही। अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 47995 हो गई है। आज 11 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 591 हो गई है।

अब तक उत्तराखंड में 38059 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
देहरादून में 174 नए मामले सामने आए हैं। टिहरी में 65, उधमसिंह नगर में साठ, हरिद्वार 53, नैनीताल 47, उत्तरकाशी 40, पिथौरागढ़ व चंपावत में 15—15, चमोली में 13, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में चार, अल्मोड़ा में एक कोरोना के मरीज ट्रेस किए गए।

आज प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज में 2, एसटीएच हल्द्वानी में 4, बेस अल्मोड़ा में एक और एसएन हास्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा।