अल्मोड़ा न्यूज : बीएसएनएल में हिंदी पखवाड़ा, कुलदीप व चंद्रा ने मारी बाजी, विविध प्रतियोगिताओं के पुरस्कार बांटे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बीएसएनएल अल्मोड़ा में हिंदी पखवाड़े का समापन हो गया है। 14 सितंबर से 28 सितंबर तक चले इस पखवाड़े के अंतर्गत बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बच्चों की आनलाइन प्रतियोगितांए हुईं। इनमें अधिकारी—कर्मचारियों के वर्ग में हिंदी भाषा के उपयोग में कुलदीप गुसाई, निबंध में चंद्रा उप्रेती व श्रुति लेखन में कुलदीप उप्रेती पहले स्थान पर रहे। जबकि बच्चों के अलग—अलग वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता हुई।
हिंदी भाषा के उपयोग की समीक्षा के बाद कुलदीप सिंह गुसाई प्रथम, गोविंद सिंह कार्की द्वितीय व पंकज कुमार कांडपाल तृतीय रहे। निबंध में चंद्रा उप्रेती प्रथम, पंकज कुमार कांडपाल द्वितीय व देवेंद्र कुमार तृतीय रहे जबकि श्रुति लेख में कुलदीप सिंह उप्रेती, चंद्रा उप्रेती जोशी व हरीश चंद्र तिवारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इसके अलावा बच्चों की हुई चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों में रिया गुप्ता व हर्षित अधिकारी प्रथम, निहारिका पंचोली, उन्नति चंद्रा व यशांशी द्वितीय तथा दिव्यांशी पंचोली, आरव चंद्रा, आरव परिहार, नेहा परिहार, अक्षय लोहनी, वर्तिका बिनवाल, व मौलिक बिनवाल तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा से 6 से 12वीं तक के बच्चों में दीक्षा बिष्ट व उत्कर्ष साहू प्रथम, ध्रुव पंत, प्रिया गुप्ता व दिव्यांशु बिष्ट द्वितीय तथा अभय कार्की, मानसी व वर्चस्वी कांडपाल तृतीय रहे।
पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित हुए और महाप्रबंधक एके गुप्ता ने पुरस्कार बांटे। इस मौके पर महाप्रबंधक एके गुप्ता समेत सहायक महाप्रबंधक जीएस कार्की, एके गोस्वामी, सीएस लोहुमी, संजय सिन्हा, केके भट्ट, पीके कांडपाल, विजय बिनवाल, चंद्रा उप्रेती, देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि कई लोग शामिल रहे।