BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : नये एसपी मणिकांत मिश्रा ने सम्भाला पदभार
बागेश्वर। जिले के नये पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपना पदभार सम्भाल लिया है। आपको बता दें कि बागेश्वर की निर्वतमान एसपी रचिता जुयाल को कल ही राज्यपाल की परिसहाय बना कर भेजा गया है।। मण्किांत मिश्रा अब तक एसपी सीआईडी सेक्टर देहरादून थे। एसपीएस आईपीएस एसएल 2018 बैच के अधिकारी मणिकांत अब बागेश्वर की कानून व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त करेंगे।