CrimeNainitalUttarakhand
रामनगर ब्रेकिंग : 19 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान के अनुसार ग्राम पुछड़ी में एसआई अनिल आर्या पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। अभियान के दौरान ग्राम शक्तिनगर-पुछड़ी निवासी नासिर हुसैन को साइकिल में 19 किलो 135 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने बताया कि वह गांजा पर्वतीय क्षेत्र से लाया और यूपी में बेचने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान चेकिंग अभियान में नसीम अहमद, गगन भंडारी, हेमन्त सिंह और राकेश कुमार पुलिसकर्मी मौजूद रहे।