हल्द्वानी। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक नैनीताल सरिता आर्या और नैनीताल नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश से उनके हल्द्वानी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अग्रिम कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रही “आशा वर्कर्स” के संदर्भ में बात की और उनकी समस्याओं को लेकर एक पत्र डॉ. इंदिरा हृदयेश को दिया।
डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पूर्व में भी समाचार पत्रों के माध्यम से उनको लगातार आशा वर्कर्स के संदर्भ मे जानकारी प्राप्त हो रही थी कि किस प्रकार हमारी आशा वर्कर्स को विगत नवंबर 2019 से अभी तक की सैलरी नही मिली है जबकि इस कोरोना संकट में अग्रिम कोरोना वारियर्स के रूप में प्रमुखता से कार्य कर रही है। फिर भी उनको ना समुचित सुरक्षा दी जा रही है और ना ही किसी प्रकार के स्वास्थ्य जीवन बीमा प्रदान किया जा रहा है। फिर भी वे सभी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से कर रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष में सभी आशा वर्कर्स का इस संकट के समय सेवा और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया और उनको विश्वास दिलाया की उनकी सभी परेशानियों को दूर करने हेतु वे हर संभव प्रयास करेंगी। इस दौरान हिमांशु पांडे और सुनील मेहरा भी उपस्थित रहे।