NainitalUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज: ग्राम प्रधानों ने भेजा डीएम को ज्ञापन, बोले – विकास कार्य कौन करा रहा, हमें तो पता चले
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने एसडीएम लालाकुआं ऋचा सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि उनकी पंचायतों में सांसद निधि, विधायक निधि व विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जाती है। जबकि वे पंचायत के लोगों द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों से ग्राम प्रधानों को भी अवगत कराने की प्रक्रिया को पूरा करके विकास कार्य कराए जाएं।
इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा पाठक, विपिन जोशी, ललित सनवाल, मीना भट्ट, हेमा जोशी, कंचन राणा, मौजूद रहे।