सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति ने बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया है। नगर के बेस अस्पताल में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है, जबकि जनपद में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा अब 04 हो चुका है। मामले की सीएमओ सविता हयांकी व पीएमस डॉ. एचसी गड़कोटी ने पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से दौलाघट निवासी एक 48 वर्षीय व्यक्ति की गत दिवस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसे बेस अस्पताल भर्ती किया गया था।
मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसे आक्सीजन लगाई गई। फिर भी हालत स्थिर न होने पर उसे हल्द्वानी रेफर करने की तैयारी हो रही थी, इसी बीच देर रात उसकी मौत हो गई। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव का शव अस्पताल में ही रखा है और आज उनका अंतिम संस्कार कोविड—19 के नियमों का पालन करते हुए प्रशासन की देखरेख में होगा।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
उल्लेखनीय है कि यह जनपद में कोरोना से हुई अब तक की चौथी मौत है। इधर घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो नाबालिग बच्चों का भरा—पूरा परिवार छोड़ गये हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक भारतीय सेना से रिटायर थे तथा उन्हें इससे पूर्व किसी किस्म की कोई दिक्कत नही थी। गत शाम जब सांस लेने में कुछ दिक्कत महसूस हुई तो उन्हें बेस ले जाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। व्हाट्सएप ग्रुप
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड सचिवालय के अनुसचिव की कोरोना से मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ : चलती कार में बाजपुर की युवती से कैलाखेड़ा में गैंगरेप की कोशिश