Breaking NewsCovid-19Udham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : सितारगंज सीएचसी की कोरोना पॉजिटिव महिला चिकित्सक ने एसटीएच हल्द्वानी में तोडा दम
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई है वे एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती थीं। आज शाम उन्होने दम तोडा। बताया गया है किवे 9 सितम्बर से ड्यूटी पर नहीं आयीं तो स्टाफ ने पता किया। मालूम पड़ा की वे कोरोना की चपेट में आ गई हैं। और एस टी एच हल्द्वानी में भर्ती हैं। आज उन्होने दम तोड़ दिया। वे शुगर की बीमारी से भी ग्रस्त थीं।