अल्मोड़ा : अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को तीन माह से वेतन के लाले, सीईओ दफ्तर में निकाला गुबार, सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बीते तीन महीनों से वेतन के लाले पड़े हैं। जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात से पनपे गुस्से को लेकर उन्होंने मंगलवार को यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना—प्रदर्शन कर आवाज उठाई और देरी किए बिना लंबित वेतन के भुगतान की पुरजोर मांग की।
वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक मंगलवार को सीईओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने धरना दिया और नारेबाजी करते हुए वेतन भुगतान की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस मांग का ज्ञापन मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। जिसमें चेतावनी दी है कि यदि वेतन भुगतान जल्द नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में हीरा सिंह महरा, देवेंद्र सिंह जीना, अनिल मनी, डा. महेन्द्र मेहरा, भीम सिंह बगडवाल, ललित सिंह भाकुनी, महेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश खोलिया, सुशील मेहता, नीरज तिवारी, दीवान सिंह, विजय गैड़ा, गणेश रावत, दीपक नयाल, मोहन सिंह बिष्ट, राधा बोरा आदि शामिल हुए।