ऋषिकेश। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने आईडीपीएल से एक ढाई वर्षीय मादा गुलदार को रेस्कयू किया है। इस गुलदार ने आज ही तीन चार लोगों को घायल कर दिया था। इसके बाद गुलदार के आईडीपीएल में आने की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई। टीम प्रभारी रवि जोशी के नेतृत्व में टीम लगभग साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंची तो गुलदार नहीं मिली लेकिन कुछ ही देर बाद गुलदार फिर नंबूदार हुई। टीम ने उसे जाल में फंसाने का प्रयास किया तो वह आईडीपीएल के एक खाली पड़े घर में जा घुसी। वह लोगों की भीड़ को देख आक्रामक भी होने लगी थी। इस पर टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज किया और एक कपड़े में लपेट कर पिंजरे तक पहुंचा।
संभवत: यह दुलर्भ केसों में होगा जब रेस्क्यू टीम ने किसी गुलदार को गोद में उठाकर पिंजरे तक पहुंचाया होगा। डीएफओ देहरादून राजीव धीवान ने बताया कि गुलदार की आयु लगभग ढाई से तीन वर्ष के बीच है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और कुछ दिन रेस्क्यू सेंटर में रखकर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम में प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट, अरशद, कमल राजपूत, सर्वेश, डा. अमित ध्यानी और डा. राकेश अचल ने गुलदार को पकड़ने व उसका परीक्षण करने में योगदान किया।