पिथौरागढ़ पुलिस की पहल “वन मिनट प्लैंक चैलेंज” शुरू, फिटनेस प्रेक्टिस कर वीडियो पोस्ट कीजिए और इनाम पाइये

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़तिथि : 10 सितंबर, 2020पिथौरागढ़ पुलिस ने पुलिस कर्मियों व आम लोगों की तंदरूस्त सेहत के लिए फिटनेस प्रेक्टिस को आदत का हिस्सा…

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
तिथि : 10 सितंबर, 2020

पिथौरागढ़ पुलिस ने पुलिस कर्मियों व आम लोगों की तंदरूस्त सेहत के लिए फिटनेस प्रेक्टिस को आदत का हिस्सा बनाने की अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल को जन—जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया को जरिया बनाया गया है। इस नई पहल की शुरूआत पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने की है। जिसे “वन मिनट प्लैंक चैलेंज” नाम दिया गया है। इसका लक्ष्य फिजिकल फिटनेस से सेहत को तंदरूस्त और नशे से प्रवृत्ति से खुद दूर रखना है।
सोशल मीडिया के माध्यम से “वन मिनट प्लैंक चैलेंज” नामक अभियान का पिथौरागढ़ जिले में शुभारम्भ आज किया है। फिलहाल इसकी अवधि अगले 10 दिनों तक निर्धारित की गई है। जिसमें प्रत्येक पुलिस कर्मी व जनता के बीच के लोग एक मिनट का प्लैंक एक्सरसाइज करते हुए वीडियो रिकार्ड करेंगे और उसे अपने-अपने फेसबुक आईडी पर पोस्ट करेंगे। हर दिन एक वीडियो पोस्ट की जाएगी और यह क्रम अगले 10 दिनों तक चलेगा। यह वीडियो पोस्ट करते वक्त इसे प्रतिदिन पिथौरागढ़ पुलिस के फेसबुक पेज को भी टैग करना है। इतना ही ही हर व्यक्ति को हर दिन एक या एक से अधिक लोगों को इस अभियान के लिए नामित करना है यानी इससे जोड़ना है। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया है कि इसका उद्देश्य पुलिस समेत आम जनमानस खासकर युवाओं को शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ बनाये रखना है। साथ ही युवाओं में नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन से प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि दस दिनों में सर्वाधिक लोगों को प्रेरित करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन लोगों को चुना जाएगा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *