अल्मोड़ा : सीओ ने आइसोलेशन सेंटरों का जाना हाल, मरीजों की कुशलक्षेम पूछी
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 10 सितंबर, 2020
पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने गुरुवार को कोविड—19 के आइसोलेशन सेंटरों का जायजा लेते हुए कोरोना संक्रमितों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम में बतायें।
आइसोलेशन सेंटरों में व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कोरोना संक्रमितों से बात की। उन्होंने मरीजों को धैर्य व हिम्मत से काम लेने के लिए प्रेरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इन संक्रमितों में जनपद के पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है, तो जिले के कंट्रोल रूम या सीधे उन्हें अवगत कराने के लिए कहा। सीओ ने सेंटर में तैनात कर्मियों से व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। साथ की स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य का हाल जाना।