किच्छा । चीनी मिल पर किसानों के बकाया चल रहे करोड़ों के गन्ना भुगतान को जारी करने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी तथा किसान नेता सुरेश पपनेजा ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश के गन्ना किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु 193.24 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर हर्ष जताया । जारी बयान में किसान नेता पपनेजा ने कहा कि लॉकडाउन के बीच गन्ने का भुगतान ना मिलने के कारण किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , बैंकों से लिए गए लोन को समय से ना चुकाने के कारण किसानों पर ब्याज की दोहरी मार पड़ रही है तथा अपनी ही फसल के भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश का किसान दर-दर भटकने को मजबूर है । उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने को लेकर बड़े-बड़े दावे तथा घोषणाएं की जा रही है , वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी ही फसल का भुगतान ना मिलने से सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुसार किसानों को 254 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है तथा इस धनराशि के स्वीकृत होने से किसानों को उनके अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान पूरा हो जायेगा। किसान नेता पपनेजा ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना कृषकों के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान न किये जाने के कारण किसानों, कांग्रेसियों , किसान प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों द्वारा इस सम्बन्ध में निरंतर मुख्यमंत्री से जल्द भुगतान करने का अनुरोध किया जा रहा था । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद किसानों को उम्मीद जगी है कि एक सप्ताह के भीतर किसानों को बकाया गन्ना भुगतान मिल जाएगा । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान उनके बैंक खाते में ट्रांसफर ना किया गया तो किसानों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आंदोलन तथा धरना प्रदर्शन करने को पुनः मजबूर होना पड़ेगा।
किच्छा न्यूज : गन्ना किसानों की अवशेष राशि जारी होने पर सुरेश पपनेजा ने जताया हर्ष
किच्छा । चीनी मिल पर किसानों के बकाया चल रहे करोड़ों के गन्ना भुगतान को जारी करने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष…