ब्रेकिंग न्यूज : खाई में गिरा हल्द्वानी से देवीधूरा को निकला ट्रक, जंगल में बिखर गई खाद्य व निर्माण सामग्री, गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
सीएनई सहयोगी, भीमताल
तिथि — 05 सितंबर, 2020
हल्द्वानी से देवीधूरा जा रहा एक लोडेड ट्रक अचानक सामने से आई एक गाय को बचाने के प्रचास में असंतुलित हेाकर होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में जहां ट्रक में लदी खाद्य व निर्माण सामग्री इधर—उधर खाई में बिखर गई है, वहीं चालक—परिचालक भी मामूली रूप से घायल हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा विनायक-धानाचूली मार्ग में पनियाली सैम मंदिर के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट व राशन से लदा हुआ था। यह ट्रक लगभग 50 मीटर खाई में गिरा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक संख्या यूके 4 सीए 1196 देर रात 12 बजे के करीब पनियाली सैम मंदिर के नजदीक 50 मीटर खाई में जा गिरा। ट्रक में 70 कट्टा सीमेंट के साथ तेल के टीन, आटा, चावल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री थी। सारा समान नीचे जंगल में बिखर गया। इधर चालक तारा सिंह नयाल (33 वर्ष) निवासी सतबुंगा व परिचालक भास्कर पाण्डे (23 वर्ष) निवासी पोखराड़ इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत चिंता से बाहर है।