देहरादून। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
सतपाल महाराज ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को एक अपूर्णीय क्षति बताया है। महाराज ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही प्रजातांत्रिक और संसदीय मूल्यों को महत्व दिया। उन्होने कहा कि प्रणब दा को उत्तराखंड से बेहद लगाव था और वह बतौर राष्ट्रपति कई बार यहाँ आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 मई 2015 को उत्तराखंड विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के सभी सदस्यों को भी संबोधित किया था। उनका वह सम्बोधन एक संसदीय शिक्षक के रूप में हमेंशा याद रखा जायेगा।
देहरादून न्यूज : सतपाल महाराज ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक, बताया अपूर्णीय क्षति
देहरादून। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।सतपाल महाराज ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब…