सोमेश्वर में 32 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला

सीएनई संवाददाता, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)29 अगस्त, 2020 अल्मोड़ा जिला अंतर्गत थाना सोमेश्वर की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी है। इस चेकिंग में कोविड—19 और यातायात संबंधी…

सीएनई संवाददाता, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
29 अगस्त, 2020
अल्मोड़ा जिला अंतर्गत थाना सोमेश्वर की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी है। इस चेकिंग में कोविड—19 और यातायात संबंधी नियमों को तोड़ने वाले कुल 32 लोगों के खिलाफ ​निर्धारित धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की गई और मौके से ही 10,200 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
थानाध्यक्ष राजेन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चले सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 15 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लघंन करते पकड़ा। इनका मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए मौके से ही 7,500 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला। इसके अलावा शराब पीकर न्यूसेंस फैलाने वाले दो व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। इनसे 250—250 रूपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा कोविड़-19 से संबंधित नियमों को तोड़ने वाले 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। महामारी एक्ट के तहत इनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए मौके से ही 2200 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *